
बुलन्दशहर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन पहुँचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर में बैरक, मैस, थाना साइबर क्राइम एवं विभिन्न शाखाओं की साफ-सफाई व रखरखाव को चैक किया गया तथा पुलिस लाइन परिसर व विभिन्न शाखाओं में साफ-सफाई रखने आदि आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन भी मौजूद रहें।