बदमाश के साथ थाना सिकन्द्राबाद पुलिस की हुई मुठभेड़


● जवाबी  कार्यवाही में एक बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार

बुलन्दशहर – सिकन्द्राबाद पुलिस टीम गुलावठी अण्डपास पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नही रुके तथा बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर ग्राम काँवरा की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।जिनको गिरफ्तार किया गया व दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसकी कांबिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार व घायल बदमाश की पहचान अनस पुत्र रहीश निवासी मौ0 भाटियावाड़ा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं। जिसको उपचार हेतु सीएचसी सिकन्द्राबाद में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए है। उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं।

Please follow and like us:
Pin Share