बुलंदशहर शिकारपुर में नगर पालिका के द्वारा दोयम दर्जे

● घटिया की ईंटों से कराया जा रहा नाले का निर्माण कार्य पर मौन बैठे नगर पालिका अधिकारी


सिकंदराबाद – बता दे आजकल सरकारी विभाग द्वारा जो निर्माण कार्य के ठेके ठेकेदारों को दिये जाते हैं उनमें ठेकेदार सही मानकों द्वारा उमदा कवालिटी का माल नहीं लगा पाते क्योंकि कही ना कहीं किसी ना किसी का दबाव ठेकेदार पर होता है इसलिए ठेकेदार घटिया सामग्री लगाने की कोशिश करते हैं ताकी घटिया सामग्री लगाकर अधिक धन की प्राप्ति हो सके ओर बंदरबाट कर सके ओर जब कोई जागरुक लागू इनके पिछे लग जाता है तो इनकी हकीकत को उजागर करके ही दम लेता है फिर सरकारी मशीनरी जांच पड़ताल की बात कहती नजर आती है। इसी प्रकार का एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र का सामने आया है इस क्षेत्र के अग्रसेन चौक पर नगर पालिका द्वारा नाले का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा ठेका देकर कराया जा रहा है। नगर निवासीयों ने नगर पालिका पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा की नगर के अग्रसेन चौक पर जो नाले का निर्माण कार्य चल रहा है उसमे अव्वल की जगह दोयम दर्जे की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है ओर बताया की इस नाले का निर्माण कार्य लाखों रुपए की लागत से कराया जा रहा है ओर नगर पालिका आँखो मूंदे चुपचाप बैठी हुई है। इसी मामले को लेकर जब हमारे जिले के संवाददाता ने नगर एस0डी0एम दीपक पाल से वार्ता की तो साहब ने बताया की इस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करायी जा रही है जांच के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आयेंगे उसके आधार पर दोषीयों के प्रति कार्यवाही की जायेगी।

Please follow and like us:
Pin Share