बिना अनुमति स्कूल में रोजा इफ्तार पार्टी


● नगर में सरकारी स्कूल की घटना बीएसए ने दिए जांच के आदेश

शिकारपुर – नगर में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई रोजा इफ्तार पार्टी का वीडियो सामने आया है इस वीडियो में रोजेदारों को दावत करते हुए देखा जा  सकता है यह मामला इसलिए विवादों में आ गया है क्योंकि  सरकारी स्कूलों या कार्यालयों में बिना अनुमति के किसी भी तरह के निजी आयोजन की अनुमति नही होती है वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है नमाज पढ़ने के बाद रोजदार स्कूल में रोजा इफ्तारी को पहुंचे थे बताया जाता है कि सपा के एक नेता ने सरकारी स्कूल में बिना पूर्व अनुमति के रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था इसका वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग और आयोजको में हड़कम्प मचा है मामले को लेकर शिकारपुर के खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता, ने बताया कि प्रधानाध्यापक इरफाना नकवी, को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है बताया जाता है कि रोजा इफ्तार पार्टी का स्कूल में आयोजन शानू खान, ने किया था पहले सपा में थे सत्ता बदलने के साथ दल बदल लिया और इन दिनों भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में है बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि  घटना उनके संज्ञान में आ गई है उन्होंने तत्काल पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए है विभाग द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि स्कूल यह आयोजन किसकी अनुमति से किया गया था ।

Please follow and like us:
Pin Share