
शिकारपुर – नगर के श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन वर्मा तहसीलदार व प्रधानाचार्य डॉ. ललित कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की थी तथा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विभागों के बैनर लेकर मार्च फास्ट किया तथा उपस्थित अतिथियों को सलामी दी महाविद्यालय की शारीरिक विभाग के विभाग अध्यक्ष बृजपाल सिंह, ने बताया कि प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों मे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया 100 मी. दौड में निशांत कश्यप व निधि चौधरी, 200 मी. दौड में निशान्त कश्यप व नीरू, 400 मी. दौड में निशान्त कश्यप व अंशु, 1500मी. दौड में लोकेन्द्र सिंह, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया लम्बी कूद में निशान्त कश्यप, व उमा शर्मा, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बाॅलीबाॅल में बी.काॅम की टीम एवं खो-खो में बी.ए. तृतीय वर्ष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैमर थ्रो में रिंकी, बैंडमिंटन में दृष्टि शर्मा, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया शारीरिक महोत्सव के चैंपियन निशान्त कश्यप रहे इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉक्टर ललित कुमार गुप्ता उपप्रधानाचार्य डॉक्टर नीरज कुमार रिशु भारद्वाज गुणेश कुमार पुष्पेन्द्र सिंह राहुल भारद्वाज आदि अध्यापक गण मौजूद रहे ।