बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल जलभराव से कई मौहल्ले हुए प्रभावित, नालियों की गन्दगी सड़कों पर आई




शिकारपुर – नगर में जरा सी बारिश ने नगर पालिका प्रशासन के विकास कार्यों की सच्चाई उजागर कर दी बारिश के बाद जहां लोगों को कुछ राहत मिली वहीं शिकारपुर नगर पालिका की सड़कों पर पानी भरने से लोगों की परेशानी बढ़ गई गन्दी नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो गया कई मौहल्लों में जलभराव की समस्या हो गई खासकर उन जगहों पर जहां सड़कें टूटी हुई है और नालियों की सफाई नहीं हुई है नालियों की गन्दगी सड़कों पर बह रही है नगर के अधिकांश मौहल्लों में गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मौहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर पालिका ने पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें खोदी थीं लेकिन उनकी मरम्मत नहीं की गई जिससे बारिश में चलना बहुत मुश्किल हो गया है यही स्थिति सिर्फ एक मौहल्ले की नहीं बल्कि दर्जनों मौहल्लों में है जहां नालियों की गन्दगी सड़कों पर बह रही है सड़क पहले से ही टूटी हुई थी सड़क पर भी पानी भर गया है जिससे लोगों का सड़क पार करना मुश्किल हो रहा है सड़क पर करीब एक फीट तक पानी बह रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोग कहते हैं कि यह सड़क पहले से ही टूटी हुई थी कई बार शिकायत करने के बावजूद इसे ठीक नहीं किया गया अब बारिश के बाद स्थिति और भी खराब हो गई है लेकिन नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है ।

Please follow and like us:
Pin Share