
बुलंदशहर।जहाँगीराबाद नगर स्थित आरसी फार्म हाउस में सोमवार शाम राधारमण लाल जी का 483वां प्रकटोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन में बृज भूमि सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों भक्तों ने भाग लेकर अपनी आस्था प्रकट की।
शाम 6 बजे शुरू हुए इस भव्य संकीर्तन कार्यक्रम में भजन, आरती और ठाकुर जी की सेवा से वातावरण भक्तिमय हो उठा। आयोजन समिति के परम रसिक सुमित गोयल, विक्की गोयल और शिवम सोनी ने सभी आगंतुकों का पटका और माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।कार्यक्रम में नंद महल के सेवादार कृष्णा गोस्वामी, कान्हा गोस्वामी, ललित गोस्वामी तथा बरसाना से अवधेश गोस्वामी, राधारमण मंदिर के सेवादार विकास गोस्वामी और आदित्य गोस्वामी ने ठाकुर जी की सेवा की।
सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान नवनीत प्रियादास भक्तमाली, माधव बिहारीदास, तनुज गोस्वामी, ध्रुव लाड़ला, नीरव शर्मा, सुमित गोयल, विक्की गोयल और शिवम सोनी ने ‘राधारमण प्रकटायो’, ‘राधारमणा की अंखियाँ जादू कर गईं’, ‘जाऊं बार-बार बलिहारी’ जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने भी ठाकुर जी की सेवा में एक पद प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
लगातार पांच घंटे तक चले संकीर्तन में किन्नर समाज से आरती, अंजली, प्रिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे और अंत में छप्पन भोग प्रसाद की भी व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी, डॉ. सूरजभान माहुर, बुद्धप्रकाश बंसल, मूलचंद बंसल, डॉ. विकास गुप्ता, विनय अग्रवाल, पूनम बंसल, नीलम गोयल, लटूर सिंह, मोनू गर्ग, शकुंतला गोयल, श्वेता गोयल, संजना गोयल, मनु, लव, मोहित, प्रियंक, उदित, रामसरनदास बंसल, रामवतार बंसल, रजनी गर्ग, सुषमा मित्तल, रोली गोयल, पायल गोयल, अजय कौशिक आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।