ऊंचागांव से अग्निवीर के लिए प्रियांशु का हुआ चयन,लोगो में खुशी का माहौल



नरसेना – थाना नर्सेना के ब्लॉक ऊंचागांव के किसान के पुत्र ने अग्निवीर की परीक्षा उत्तीर्ण कर माता पिता और गांव का नाम रोशन कर दिया । ऊंचागांव से प्रियांशु का चयन हुआ। चयन होने पर स्वजन में खुशी का माहौल था। ऊंचागांव निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि वह गांव में रहकर खेती पशुपालन का कार्य करते है। उन्होंने खेती और पशुपालन में मेहनत कर अपने बेटे प्रियांशु की पढ़ाई बहुत अच्छे से कराई। आज प्रियांशु अग्निवीर की ट्रेनिंग पर गया गांव के काफी लोगों ने अच्छे से प्रियांशु की विदाई की। इस समय पर विक्रांत सिंगर, वीके सिंह, विपिन लोधी (भाजपा),विवेक जौटिया, पुनीत दिवाकर, लवीश कश्यप, सोनू सिंह,गांव के आदि लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share