कांवड़ियों की राह में मुसीबत बनेंगे गड्ढे, बरासऊ में वर्षों से टूटी पड़ी है सड़क



शिकारपुर – तहसील क्षेत्र के गांव बरासऊ में कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारी लगातार कावड़ मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ले रहे है लेकिन जिस मार्ग से लाखों भक्त गुजरते है उससे पूरी तरह अधिकारी अनजान बने है शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव बरासऊ में हजारों वर्ष पुराने शिव मन्दिर पर जाने वाले मार्ग पर काफी गहरे-गहरे गढ्ढे है हजारों वर्ष पुराने शिव मन्दिर पर जाने वाली सड़क पर बने गड्ढे आने-जाने वाले शिव भक्तों को गड्ढो के कारण हो सकती है भारी परेशानी गांव बरासऊ में कई हजार वर्ष पुराना बताया जाता है शिव मन्दिर स्थानीय प्रशासन का सड़क पर बने हुए गढ़ों की तरफ नहीं है कोई ध्यान स्थानीय लोगों ने सड़क को सही करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीएम से लगाई गुहार सड़क में गड्ढे होने के कारण कांवड़ियों को होगी काफी परेशानी अब देखना होगा महाशिवरात्रि महापर्व से पहले सड़क के गढ्ढे भरे जाएंगे या नहीं बड़ा सवाल इस रोड़ पर सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर जाते है शिव मन्दिर लाखों कि संख्या में शिव भक्त भोले बाबा पर जल चढ़ाने के लिए नंगे पैर भी चल कर जाते है वहीं रोड के दोनों ओर काफी बड़ी-बड़ी झाड़ियां भी हो रही है अब देखना यह होगा कि महाशिवरात्रि महापर्व से पहले सड़क के गढ्ढे भरे जाते है या नहीं सड़क के दोनों ओर झाड़ियां कटती है या नहीं ।

Please follow and like us:
Pin Share