
बुलन्दशहर – दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को विक्रम गिरि पुत्र रघुवीर गिरि निवासी ग्राम चरौरा थाना अहार जनपद बुलन्दशहर द्वारा 1930 पर कॉल से एक शिकायत की गयी। जिसमें फोन-पे के माध्यम से आवेदक के खाते से कुल 15,000 रूपयों की ऑनलाइन ठगी व निकासी किये जाने के आरोप अंकित किये गये थे। थाना अहार साइबर हैल्प डेस्क द्वारा अथक परिश्रम करते हुए आवेदक के 15,000 रुपये वापस कराये गये।