
बुलन्दशहर – कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों अमित पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम कोटला थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर और आजाद पुत्र कुलदीप सिंह निवासी उपरोक्त को मलका पार्क के पास से दस किलो 250 ग्राम अवैध गांजा व एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-296/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।