पुलिस ने चोरी व लूट की योजना बनाते तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार


बुलन्दशहर – सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर नॉर्मल स्कूल के पास से चोरी व लूट की योजना बनाते तीन अभियुक्त आशीष चौहान पुत्र श्यामवीर निवासी मौहल्ला जाटव सलारपुर थाना सेक्टर-39 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर और बब्लू उर्फ शराबूद्दीन उर्फ सलाउद्दीन उर्फ सिराजुद्दीन उर्फ फूल बाबू पुत्र मुन्ना उर्फ मुन्नालाल निवासी मौहल्ला जाटव सलारपुर थाना सेक्टर-39 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (स्थायी पता- छपका दिलावरपुर थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।) और आशुतोष पुत्र राजेन्द्र निवासी मौहल्ला जाटव सलारपुर थाना सेक्टर-39 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, नशीली गोलिया , चोरी के रुपये व घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद किया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद में मुकदमा पंजीकृत कर जेल न्यायिक अभिरक्षा गया।

Please follow and like us:
Pin Share