“कविता पाठ प्रतियोगिता” का हुआ आयोजन। जिलाधिकारी श्रुति ने बच्चों को किया सम्मानित



बुलन्दशहर – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में आयोजित “कविता पाठ प्रतियोगिता” के विजेता बच्चों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति ने सम्मानित किया। प्रथम स्थान के लिए धनराशि 2100, द्वितीय स्थान के लिए 1500 एवं तृतीय स्थान प्राप्त  विजेता को 1100 रुपए के साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। बताया गया कि यह प्रतियोगिता महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति कौशल और साहित्य के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में बच्चों के कविता पाठ का मूल्यांकन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बुलंदशहर द्वारा गठित मूल्यांकन समिति ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुर, सिकंदराबाद की दिव्या, द्वितीय स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बरमंदनगर, गुलावटी के आदित्य भारद्वाज, और तृतीय स्थान पर कंपोजिट विद्यालय रानापुर, स्याना की सना रहीं। जिलाधिकारी ने बच्चों और उनके शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए जिससे बच्चों की प्रतिभा एवं व्यक्तित्व विकास के साथ ही उनके भविष्य संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा होगी। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share