
शिकारपुर – नगर के लोगों को जाम की समस्या ने परेशान कर रखा है प्रशासन फिर भी ध्यान नहीं दे रहा है प्रशासन की इस उदासीनता का परिणाम है कि जिस वाहन चालक को जहां जगह दिखाई देती है वह वहां पर ही अपना वाहन खड़ा कर रास्ता जाम कर देता है नगर के मुख्य बाजार छोटा बाजार, बड़ा बाजार, खुर्जा अड्डा, सर्राफा बाजार, इमली बाजार, चैनपुरा, पैठ चौराहे, सहित कई स्थानों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है इन मार्गों पर सबसे विकट स्थिति पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, यूकों बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोतवाली के सामने, जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे घंटों मार्ग पर जाम लगा रहता है दूसरी तरफ खुर्जा अड्डे से लेकर बड़ा बाजार, तथा सर्राफा बाजार से इमली बाजार, तक सारे दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है सोमवार की दोपहर को कई वाहन सड़क के किनारे आड़े तिरछे खड़े होने से बाजार में जाम लग गया आधा घंटे तक जाम लगा होने से लोगों को खासी परेशानी हुई एसडीएम, का कहना है कि जाम की समस्या के लिए होमगार्ड के जवानों को लगाया जायेगा अगर सड़क किनारे वाहन खड़े मिलते हैं जिनसे जाम की स्थिति बनती है उनका चालान किया जाएगा जल्द ही वह खुद मौके का निरीक्षण कर कार्रवाई कराएंगे वहीं नगर पालिका ईओ नीतू सिंह ने बताया कि नगर में दुकानों, बैंकों, के सामने अवैध अतिक्रमण कर रखा है उनके खिलाफ कार्रवाई कि जायेंगी ।