दिन दहाड़े फायरिंग से गांव में दहशत


● मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में फायरिंग


शिकारपुर – कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरली नगला में प्रार्थी के घर के सामने सात बाइकों को पर सवार होकर चौदह से पन्द्रह युवक जबरदस्ती करते हुये व फायर करते हुए घर के अन्दर बलपूर्वक प्रवेश कर गये घर के आंगन में मेरी पत्नी व मेरे भाई विपिन की पत्नी से पूछा की लाल विपिन कहां है आज उनका काम तमाम करना है तभी इन युवकों में से 5 से 6 लोग तमंचों से फायर करते हुए मुझे व मेरे भाई को खोजने लगे महोदय मेरी पत्नी वह मेरे भाई की पत्नी ने इन युवकों का विरोध किया तो इन युवकों ने मेरी पत्नी को धक्का मारते हुये वह मेरे भाई की पत्नी में लात मारते हुये जमीन पर गिरा दिया जिससे उनके कपड़े अस्त-व्यस्त हो गये प्रार्थी इस घटना को अपने घर से दूर घर से देख रहा था डर के कारण घटनास्थल पर नहीं पहुंचा महोदय मुझे वह मेरे भाई को घर पर ना पा कर खुला ताडव करते हुए बाहर आकर यह धमती देते हुऐ की मुरली नगला अपने परिवार सहित छोड़कर बाहर चले जाओ तुम्हें इस गांव में नहीं रहने देंगे यह धमकी देते हुये बाइकों पर सवार होकर तमंचे लहराते हुये जलालपुर की तरफ चले गये उपरोक्त घटना में हुए फायरों की आवाज व बाइकों पर हथियार लहराते हुये जाते समय मौजूद मुरली नगला व जलालपुर के विभिन्न व्यक्ति ने देखा महोदय तीसरे नम्बर व चौथे नम्बर की बाइकों पर पीछे बैठे हुए युवक रोकी, पंकज, व दीपक पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बड़ौदा थाना सलैमपुर को में भले भाती जानता हूं महोदय जब प्रार्थी घर पहुंचा तो आंगन व सड़क पर 5 से 6 खोखे पड़े हुए थे जिन्हें घटनास्थल पुलिस उठाकर लेकर आई है मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में फायरिंग फायरिंग का कारण बताया जा रहा है पुरानी रंजिश दिन दहाड़े फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स मौके से पुलिस ने खाली खोखे भी किये बरामद जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर सीओ शिव शंकर ठाकुर, से जानकारी करी तो उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई है घटना की जानकारी की जा रही है और हर बिंदु पर जांच हो रही है  ।

Please follow and like us:
Pin Share