
बहादुरगढ़ – थाना बहादुरगढ़ के क्षेत्र के ग्राम लुहारी के पंडित अंकुर शर्मा ने अपने पद युवा प्रदेश उपाध्यक्ष से व अपनी पूरी टीम के साथ भारतीय किसान यूनियन किसान राज से आज दिनांक 5/05/2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अंकुर शर्मा ने बताया कि मेरा व मेरी टीम का भारतीय किसान यूनियन किसान राज से आज कोई भी संबंध नहीं है साथ ही उन्होंने बताया कि मेरे नाम से कोई भी गतिविधि अमान्य मानी जाए।