भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया

PU



बुलन्दशहर – अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में समिति के मुख्य आयोजक अरविन्द भाटी द्वारा विश्व हिन्दी दिवस एवं महाकवि देवेन्द्र देव मिर्जापुरी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दिनाँक 10 जनवरी 25 को हिन्दी सहित्य परिषद भवन बुलंदशहर में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सिडनी ऑस्ट्रेलिया से पधारे सुप्रसिद्ध साहित्यकार विजय कुमार सिंह द्वारा अध्यक्षता की गयी। तथा राजकुमार “राजा” ओज कवि को “देवेन्द्र देव मिर्जापुरी साहित्य सम्मान” से सम्मानित किया। महकवयित्री मधु चतुर्वेदी तथा डॉ. दिनेश शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे तथा डॉ. यतेंद्र कटारिया, डॉ. चेतन आनंद व डॉ. ललित कुमार सिंह व डॉ. कमलेश संजीदा व रामनपाल सिंह की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का सुसंचालन डॉ. अलोक बेजान व संगीता अहलावत ने सफलता पूर्वक किया। दिल्ली से आये शायर एवं कवि अली अब्बास नौगांवी व संजीव नादान एवं सुकवयित्री शुभ्रा पालीवाल, गाज़ियाबाद से अनिमेष शर्मा व खुर्जा से आये प्रेम कुमार शर्मा “प्रेम” व सिकंन्द्राबाद से आये दिव्यहंस दीपक व शायर मौ0 ‘जालिब’ तथा हिन्दी के विद्वान डॉ. भास्करन यादव व जनपद के साहित्यकार एवं कवि डॉ. महेन्द्र सिंह ‘लिखन्तु’ कौसर भारती, डॉ. कमल किशोर भारद्वाज व किशोर अग्रवाल व बाबा बुलंदशहरी तथा डॉ. मधु मिश्रा एवं अन्य उपस्थित रहे रमेश प्रसून वरिष्ठ साहित्यकार द्वारा विख्यात कवि रामपाल शर्मा विश्वास जी पर प्रकाशित विशेषांक पत्रिका बुलंदप्रभा का एवं महाकवि देवेन्द्र देव मिर्जापुरी द्वारा रचित पौराणिक महाकाव्य “महातापसी अहिल्या” व डेजी रानी मिश्रा द्वारा रचित गीत संग्रह का विमोचन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी सहित्य परिषद के पदाधिकारियों की भी गरिमामई उपस्थिति रही।

Please follow and like us:
Pin Share