बुलन्दशहर खुरजा नगर में माचिस को लेकर दों पक्षों में हुए ख़ूनी संघर्ष में एक की मौत ओर एक गंभीर रुप से घायल , आरोपीयों की तलाश में जुटी पुलिस



खुर्जा नगर – आमजन को जरा देर बर्दाश्त नहीं हो रही है और ना ही आपसदारी ओर शर्म की जा रही है बेशर्मी आसमान छू रही है जरा जरा सी बातों पर खुनी संघर्ष हो जाते हैं ओर एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं हर एक दूसरा शख्स दंबग यानी दादा बनने की कोशिश कर रहा है। जबकी पुलिस ऐसे हुरदंगीयो दंबगो को लगातार मुठभेड़ कर गिरफ्तार करके जेल भेजने में लगी हुई है मगर जितना कानून शख्त बनाया जा रहा है उतते ही दंबग बदमाश अपनी बदमाशी को बढावा देते नजर आ रहे हैं यह सबकुछ कलयुग महाराज का प्रकोप है बताया गया है की कलयुग में झूठ,फरेव मक्कारी, चोरी लूट अय्याशी, का बोलबाला होगा सच्चाई मुँह छिपाकर चलेगी मगर जीत सच्चाई की ही होगी। ऐसा ही एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना खुरजा नगर के कालिंदी कुंज कालोनी  के पास का सामने आया है। इस कोलोनी के पास बीती रात को तीन युवक खडे हुए थे। इसी दौरान कुछ अन्य युवक वहां पहुंचे जो शराब के नशे में थे। माचिस मांगने को लेकर दोनो पक्षो में कहासुनी होने लगी इतना ही नहीं बल्कि जमकर मारपीट हो गयी जिसमें अनुज नाम के युवक की मौत हो गयी ओर शोभित नाम का युवक घायल हो गया। घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ओर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ओर मृतक के परिजनो की तहरीर के आधार पर थाना खुर्जा नगर पर सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया की बीती रात को खुरजा क्षेत्र के कालिंदी कोलोनी में दों पक्षों में माचिस को लेकर मारपीट हो गयी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी ओर दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया घायल को सी0एच0सी में ईलाज हेतू भेज दिया गया है शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर की कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है ओर आरोपीयों की तलाश हेतु 05 टीमे गठित की गयी है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें।