
सिकंदराबाद – आजकल हमारे भारत देश में जब से भाजपा सरकार आयी है तभी से बहुत ज्यादा महिलाओं को सम्मान मिला है ओर बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ का नारा भी इसी भाजपा सरकार ने ही दिया है ओर सरकारी नौकरीयों के हर क्षेत्र में महिलाएं बड़-चढ़ कर भाग ले रही है और खुब सम्मान भी मिल रहा है। इसी क्रम में आज नगर सिकन्दराबाद में महिला दिवस के अवसर पर नगर की कार्यरत बेटीओं ने शिक्षारत छात्राओं व महिलाओं को आगे बढने की नसीहत दी है। हीरा कोलोनी निवासी ऐडवोकेट हरेंद्र यादव की बेटी आज जिस मुकाम पर है उस श्रेय उनके माता पिता को जाता है उनका कहना है की आज जैसे मेरी बेटी पढ़-लिखकर उस मुकाम पर पहुँची है कि अमेरिका से रिचर्स कर आज वैज्ञानिक बनकर देश हित में कार्य कर रही है ओर प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। में उन सभी माता-पिता से अपील करता हुँ की सभी माता पिता अपनी बेटीयो को खुब पढा़-लिखा कर अच्छे मुकाम पर पहुंचाएं ताकी हमारे भारत देश का नाम रोशन हो। इसी प्रकार नगर के गद्दीबाडा़ निवासी हाजी इमरान ने भी कहा की हर एक माता पिता को अपनी बेटी को काबिल बनाना चाहिए ताकी अपने देश जिला व नगर का नाम रोशन कर सके जैसे मेरी व मेरे नगर की बेटी सदब ने जज बनकर देश का नाम रोशन किया था। इसी प्रकार से नगर के डी0डी कबाड़ी बालिका इंटर कॉलेज की सेवानिवृति शिक्षिका स्वर्गीय सेठी बहन जी की पुत्री विदुला कोशिक नोएडा निवासी ने भी पढ़ाई कर उस मुकाम पर पहुंच गयी जिसमें महिलाओं का नाम रोशन कर दिखाया ओर विदुला ने भी महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को बधाई देते हुए अपने मन के भाव प्रस्तुत किये।