

बुलन्दशहर – जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र ने थाना कोतवाली देहात में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं वास्तविक त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विगत थाना सामाधान दिवस के मौके पर निस्तारित जन समस्याओ के सम्बन्ध में भी फोन द्वारा फीड बैक प्राप्त किये गये। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर ऋजुल व थाना प्रभारी कोतवाली देहात प्रेमचन्द शर्मा सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।