डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक हुई सम्पन्न



बुलंदशहर – कलेक्ट्रेट सभागार मेें जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्रुति द्वारा स्वास्थ्य विभाग में चल रही समस्त परियोजना की समीक्षा की गयी। टीकाकरण कार्य ससमय पूर्ण कराने, पेंटावन खुराक बच्चों को उपलब्ध कराने एवं पोलियो अभियान के समय पूर्ण बच्चों को पोलियो दवाई पिलाने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं की जांचे व कैल्सियम, आयरन की दबाएं उपलब्ध कराते रहे, जिससे गर्भवतियों को कोई परेशानी न उत्पन्न होने पाए।बैठक में आगंनवाडियों व आशाओं के माध्यम से कम्यूनिटि में जागरूकता कर नॉर्मल प्रसव व सीजेरियन प्रसव अत्यधिक सरकारी अस्पतालो में पूर्ण सुविधा के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे आमजन को इसका लाभ मिल सके। साथ ही प्रसव के उपरान्त सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। खराब प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्र व आशाओं के विरुद्ध स्पष्टीकरण तलब कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंत्रा एप पर समस्त गर्भवती महिला का पंजीकरण शत प्रतिशत किया जाये।  परिवार नियोजन की समीक्षा में महिला व पुरुष नसबन्दी टारगेट के सापेक्ष शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। टीकाकरण का कार्य पूर्ण रूप से किया जाए। जिला अस्पताल में स्थित एनआरसी पर कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर भिजवाया जाए। केंद्र पर बच्चो को लाकर उन्हें सामान्य श्रेणी में लाने के लिए जो भी पौष्टिक आहार, दवाएं आदि सुविधा दी जानी है वह दिलाई जाए। केंद्र पर बैड खाली नहीं रहने चाहिए। आने वाले कुपोषित बच्चों को पूर्ण सुविधा प्रदान कि जाए। एनआरसी से होने वाले लाभार्थियों का भुगतान भी शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित कराए। स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। 70 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share