
●सभासदों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग, के गले में पट्टा पहनाया
शिकारपुर – नगर के अधिकांश सभासदों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग, के गले में पट्टा पहनाकर और तस्वीर देकर स्वागत किया सभासदों, ने स्वागत करते हुए कहा कि दोगुनी ताकत से पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग, का कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे से स्वागत किया मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग, ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और भाजपा की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे इस मौके पर सभासद गौतम सूर्यवंशी, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, राजेन्द्र लोधी, रंजीत सैनी, टीकम सूर्यवंशी, योगेन्द्र माहौर, मोहनलाल सैनी, भोला, राकेश, लेखपाल सचिन गर्ग, आदि लोग मौजूद रहे ।