जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आहूत हुई



बुलन्दशहर – जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक में कार्यक्रम विभाग की बिंदुवार विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से संबंधित समस्त पोर्टल का बारीकी से अध्ययन कर उसे संचालित करें। विभाग की महत्वपूर्ण योजना 03 से 06 वर्ष के बच्चों को गर्म पका हुआ खाना उपलब्ध कराने के विषय में निर्देशित किया गया यह शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और समस्त आंगनबाड़ी केदो में पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को इस योजना से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यक्रम विभाग के द्वारा ब्लॉकवार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चो को राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र में संदर्भित किया जाए। प्रत्येक माह में द्वितीय शनिवार अथवा चतुर्थ शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ कैंप लगाकर सैम बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने हेतु भिजवाया जाए। इसके साथ ही जनपद में निर्मित हो रहे लर्निंग लैब आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति के विषय में भी जानकारी दी गई और इन्हें शीघ्र ही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं ,राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र के चिकित्सक एवं स्टाफ आरबीएसके के डॉक्टर इत्यादि सम्मिलित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share