
बुलन्दशहर – गौरी शंकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन करके तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने छात्र-छात्राओं को देश के हित में टेक्नोलॉजी तथा अपनी ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए कहा। उन्होंने युवाओं से कौशल विकास की दृष्टि से खुद को समृद्ध बनाने के लिए भी कहा। सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही हैं और भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं को सभी तक पहुंचा रहीं हैं। स्कूलों के छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए स्मार्ट फोन की योजना शासन की प्रथमिकताओं में है और छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने एवं पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।विकास की विभिन्न योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है