विधायक ने पुल निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया



सिकंदराबाद – सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद स्थित मांट शाखा नहर पर क्रॉस रैगुलेटर व पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया। विधानसभा के विभिन्न गांव इनायतपुर, कुटवाया,आजमपुर हुसैनपुर, सुबरा, हिरनौती एवं फतेहपुर में लगभग 9.43 करोड़ की लागत से बन रहे पुल निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि विकास ही हमारी प्राथमिकता है और विकास के लिए मेरे द्वारा कभी भी भेदभाव नहीं बरती गई है। इसका परिणाम है कि सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को पक्की संपर्क सडक से जोड़ने के साथ ही साथ बिजली पानी की समुचित व्यवस्था कराई गई है। इस अवसर राकेश त्यागी सिंचाई विभाग एस डी ओ, इनायतपुर प्रधान अमर सिंह,मंडल अध्यक्ष  ललित भाटी,  सुभाष भाटी, विकाश चौधरी धनौरा प्रधान, संजय प्रधान फतेहपुर जादौन पूर्व प्रधान इनायतपुर, शिशपाल सिंह, सोनु शर्मा,अरुण प्रजापति, सुमित,अंकित जादौन आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share