जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की हुई बैठक



बुलन्दशहर – कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने निर्देशित किया कि जिला गंगा प्लान हेतु सम्बन्धित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराए और मुख्य गंगा घाटों पर आरती संचालित कराते रहे। बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा किनारे अपशिष्ट न इकट्ठा होने पाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा किनारे वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण करे और नदी व गंगा में गिरने वाले नालों में ई0टी0पी0 अवश्य लगाएं, जिससे नदी व गंगा का जल स्वच्छ बना रहे। बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने निर्देशित करते हुए कहा कि विभागों द्वारा लगाए गए वृक्षों की सूची वन विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराए जिससे उनका सत्यापन कराया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामों व नगरों एवं अस्पताओं से प्राप्त अपशिष्ट को खुले में न छोड़े, उसका निस्तारण शीघ्र करवाएं जिससे पर्यावरण ठीक बना रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share