जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक



बुलन्दशहर – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आहूत हुई। बैठक में पर्यावरणीय विषयों पर संक्षिप्त रूप से चर्चा की गई । गंगा नदी एवं वृक्षारोपण अभियान 2025- 2026 के संबंध में शासन से प्राप्त लक्ष्य के बारे में जानकारी हासिल करते हुए निर्देशित किया गया कि विभागवार पौधारोपण के लिए कार्य योजना प्राप्त कर ली जाए। पौधारोपण के लिए जो भी कार्यवाही की जानी है उन्हें समय से कर ले। जनपद के गंगा घाटों पर की जाने वाली गंगा आरती के बारे में भी जानकारी ली। निर्देशित किया गया कि गंगा की साफ सफाई, जागरूकता के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।प्रदूषण विभाग से बैठक में कोई भी उपस्थित नहीं होने पर संबंधित का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, उप प्रभागीय वन अधिकारी एवं जनपद के समस्त विभागों के नोडल अधिकारियों, समिति सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Please follow and like us:
Pin Share