
सिकंदराबाद – जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के रामलीला मैदान में महाशिवपुराण कथा का शुभारंभ आज हो गया। आज की इस कथा के सार में शिव महात्म, चंचुला-बिंदुग की विस्तृत कथा का अमृतपान कराया ओर उसके बाद पुराण परिचय व विपत्र/बेलपत्र महिमा का रसास्वादन शशांक कृष्ण कौशल जी महाराज ने कराया ओर अंतिम क्षणों में शिवशंकर भोलेनाथ की आरती वंदन क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह व झारखंडेश्वर महादेव श्रृंगार समिति के पदाधिकारीयों ने बड़े प्रेम से करायी ओर प्रसाद वितरण किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह व गणमान्य लोगों ने कथावाचक शशांक कृष्ण कौशल का स्वागत सत्कार फूलमाला पहनाकर किया तो महाराज जी ने भी क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह को पटका व दीर्घायु होने का कवच पहनाकर शुभ आशीर्वाद दिया। इस मौके की कुछ झलकी पेश है।