
बीबीनगर – गांव चितसोना अलीपुर थाना बीबीनगर जिला बुलंदशहर में समय लगभग शाम के 7:30 बजे यह तेंदुआ अगौता गन्ना सेंटर के पास सरदार पुत्र मीरा सिंह के खेत के पास में सठला वाली रोड पर देखा गया है पूरे क्षेत्र में अलाउंस कराया गया है कि यदि कोई व्यक्ति सठला रोड की तरफ आता या जाता है तो सावधानी पूर्वक जाए तथा अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें सभी को सूचना हेतु अवगत कराया जा रहा है घटना का पता तब चला जब गांव के ही करण सिंह ठेकेदार के यहां कोटा कबूलपुर से कोई रिश्तेदार आए थे जब वह वापस पोटा कबूलपुर के लिए लौट रहे थे तो उनकी कार में कैमरा लगा हुआ था जिसके कमरे में यह तेंदुए का फोटो रिकॉर्ड हुआ है। घटना की जानकारी लोगों में आग की तरह फैल गई लोगों को सावधान किया गया है। पूरे क्षेत्र के कई गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है।