एलडीएम, ने अपने शुभ हाथों से भण्डारे का फीता काट कर उद्घाटन किया



शिकारपुर – तहसील क्षेत्र के गांव नगला फत्तापुर में महाशिवरात्रि के पर्व पर भण्डारे का उद्घाटन किया उद्घाटन एलडीएम अभिषेक गुप्ता, ने अपने शुभ हाथों से भण्डारे का फीता काट कर उद्घाटन किया एलडीएम अभिषेक गुप्ता, ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व बहुत खुशहाली देता है वहीं कपिल कश्यप जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा निषाद पार्टी ने एलडीएम अभिषेक गुप्ता, का आभार व्यक्त किया समस्त ग्रामवासियों ने एलडीएम अभिषेक गुप्ता, का फूलों से स्वागत किया इस मौके पर सुनील कश्यप, अंकित कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, पूरन राघव, जीतू चौधरी, कन्हैया कुमार, टिंकू कुमार, वीरू राघव, पदम सिंह राघव, योगेश राघव, निशांत चौधरी निषाद पार्टी युवा मोर्चा सचिव यतेन्द्र चौधरी समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे  ।

Please follow and like us:
Pin Share