महालिंगम में लाखों श्रृद्धालुओं ने किया जलाभिषेक


आचार्य मंजीत धर्मध्वज ने किया चारमुखी रुद्राक्ष वितरण

बुलंदशहर – स्थित महालिंगम मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व अत्यंत श्रृद्धा भाव से मनाया गया। लाखों श्रृद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिर के महंत आचार्य मंजीत धर्मध्वज जी ने सभी श्रृद्धालुओं को चार मुखी रुद्राक्ष वितरण करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। महालिंगम मंदिर परिसर से लगभग दो किलोमीटर दूर से ही भक्तों की कतारें प्रातः काल से ही लगनी शुरू हो गई थीं। प्रशासन और पुलिस ने मंदिर के सेवादारों के साथ मिलकर तमाम व्यवस्था सुचारू रूप से संभाली हुई थी। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहकर व्यवस्था को सुचारू बनाए रहा।

Please follow and like us:
Pin Share