
शिकारपुर – नगर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दूबे, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, ने पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराया भीड़भाड़ वाली जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ कर चेतावनी दी कोतवाली के पुलिस स्टाफ, को निर्देश दिया कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं अराजक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दूबे, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, कोतवाली परिसर से निकल खुर्जा अड्डा, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, बर्फ चौराहा, सर्राफा बाजार, इमली बाजार होते हुए पैठ चौराहे पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ की दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए नगर, बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है नगर के प्रमुख मन्दिर पहुंच उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, ने बताया कि त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है प्रमुख मन्दिरों पर पुलिसकर्मियों की दिन-रात ड्यूटी लगाई जायेगी आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड का मूवमेंट बढ़ा दिया जायेगा ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हो अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जायेगी व्यवस्था में बाधा आने पर इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी और ये जेल भेज जाएंगे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दूबे, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, एस आई विजय सिंह, एस आई चन्द्रपाल सिंह, आदि मौजूद रहे ।