
बुलंदशहर – चोर लुटेरो के होंसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं की ये शातिर लुटेरे थाने के आसपास के ईलाके में भी बेफोफ होकर लुट की वारदातों को अंजाम दे डालते है। ऐसा ही एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के चोला थाने के पास का आया है। थाना चोला से महज 100 मीटर की दूरी पर एक बुजुर्ग किसान को बेवकूफ बनाकर अज्ञात बाईक सवार बदमाश ने 3000 रुपये लेकर चंपत हो गया। धमेंडा नारा निवासी किसान रतनसिंह ने बताया की में खेती के लिए बीज खरीदने के लिए ग्रामीण बैंक से पैसे निकालकर ला रहा था तभी एक अज्ञात बाईक सवार टप्पेबाज बदमाश मेरे पास आकर मुझे गुमराह कर मुझसे 3000 रुपये लेकर चंपत हो गया। इसी मामले को लेकर सी0ओ पूर्णिमा सिंह ने बताया की ग्रामीण बैंक के बाहर किसान रतनसिंह से एक अज्ञात बाईक सवार टप्पेबाज ने गुमराह कर जेब पर हाथ साफ कर 3000 हजार रुपए लेकर नो 2 ग्यारह हो गया इसकी शिकायत पर चोला थाना में मुकदमा दर्ज करा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस मौके की रिपोर्ट पेश है।