रोजगार मेले का आयोजन 5 मार्च को

PU



बुलन्दशहर – जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कॅरियर सेण्टर, बुलन्दशहर द्वारा दिनाँक 05-03-2025 को प्रातः 11:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन एस०बी०एम०टी० कॉलेज, ग्राम खेतलपुर भांसोली, खुर्जा रोड, बुलन्दशहर में किया जा रहा है। रोजगार मेले में लगभग 08-10 निजी नियोजक प्रतिभाग करेंगें, जिसमें कम्पनियों द्वारा तकनीकी व गैरतकनीकी क्षेत्र के हाईसकूल, इण्टर, बी०सी०ए०, बी०कॉम० बी०बी०ए०, बी०एस०सी एवं एम०बी०ए० उत्तीर्ण बेरोजगार छात्र/छात्राओं को लगभग 750 पदों हेतु साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया जाएगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है।

Please follow and like us:
Pin Share