
बुलन्दशहर – जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कॅरियर सेण्टर, बुलन्दशहर द्वारा दिनाँक 13 फरवरी 2025 को 10:30 बजे प्रातः रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, निकट विकास भवन, बुलन्दशहर में किया जा रहा है। रोजगार मेले में लगभग तीन कम्पनियाँ व निजी नियोजक प्रतिभाग करेंगें। कम्पनियों द्वारा तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों हेतु हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार छात्र व छात्राओं को लगभग 350 पदों हेतु साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया जाएगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है।