
शिकारपुर – तहसील क्षेत्र के एक गांव में युवा समाजसेवी योगेश शर्मा, की बड़े धूमधाम से शादी हुई शादी आधुनिकता के दौर में पारिवारिक विघटन और स्वार्थ संस्कृति के कारण रिश्तों में कमी आ रही है जिसके कारण वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है युवा समाजसेवी योगेश शर्मा, ने अपने विवाह समारोह में बुजुर्ग, रिश्तेदार, दोस्त, ग्राम प्रधान, सभासद, गणमान्य लोगों को आमंत्रित करके उनका आशीर्वाद लिया बल्कि उन्हें अपने हाथों से भोजन करा कर उन्हें उपहार भेंट किए विवाह जैसी खुशी के मौके पर जहां लोग अपनों में से भी गिने चुने हुए लोगों को आमंत्रित करते है वही युवा समाजसेवी योगेश शर्मा, ने वंचित उपेक्षित और अपनों से पीड़ित बुजुर्गों को अपने विवाह समारोह में बुलाकर ना केवल सामाजिक समरसता का संदेश दिया है बल्कि समाज की युवा पीढ़ी के लिए बुजुर्गों के सम्मान करने का करने की सीख भी दी है बुजुर्गो का आशीर्वाद लेना नही भूलें, और उन्होंने अपनी शादी में उन बुजुर्गों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया ताकि शादी के खुशी के पल बुजुर्गों के साथ बिता सकें आज जब बुजुर्ग समारोह स्थल पर पहुंचे तो युवा समाजसेवी योगेश शर्मा, और उनके परिजनों ने बुजुर्गो का फूल मालाओं से स्वागत किया जहां उनको सम्मान पूर्वक भोजन कराया गया बुजुर्ग अपने परिवार को याद कर रहे थे लेकिन एक अनजान बेटे ने जब उन्हें यह खुशियां दी समारोह में अपनत्व देखकर कई बुजुर्गों की आंखों में आंसू आ गए और बुजुर्गों ने दूल्हे, दुल्हन, के लिए दुआएं दी बुजुर्ग अपनों के किसी विवाह में तो नहीं बुलाए जाते लेकिन इस शादी समारोह में शामिल हुए तो बह खुशी से झूम उठे ।