भारत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीदों को नमन करते हुए मौन धारण किया गया



बुलन्दशहर – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में भारत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीदों को नमन करते हुए मौन धारण किया गया। साथ ही जनपद में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान -2025, 30 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी श्रुति द्वारा उपस्थित सभागार में सभी को शपथ दिलाई गई और जिलाधिकारी श्रुति द्वारा जनपद वासियों से अनुरोध करते हुए जनपद वासियों को संदेश भी दिया गया। “हम सभी बुलन्दशहर जनपद के लोग और जिला प्रशासन ‘विकसित भारत अभियान के अवसर पर यह घोषणा करते है कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नही छोडेगें। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान हैं और यह साध्य हैं। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगें। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगें। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगें और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देगें। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुडे कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देगें। हम सभी कलंक एवं भेदभाव के प्रति शून्य सहिष्णुता के लिये ‘आइए मिलकर जागरूकता फैलाएँ, भ्रातियों को दूर भगायें, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाय की प्रतिज्ञा लेते हैं।” इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा) अभिषेक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू अग्रवाल सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share