
सिकंदराबाद – बता दे की आने वाली 14 मार्च 25 को होली रंग का त्योहार मनाया जायेगा ओर इसी दिन जुमे की नमाज़ 13 बजकर 30 से शुरु होती है जो लगभग 2 बजे तक पूर्ण होती है इसी होली के त्योहार व जुमे की नमाज़ को मध्य नजर रखते आज 6 मार्च 25 की दोपहर 3 बजे उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद कोतवाली में नगर कोतवाल अनिल कुमार शाही ने डी0जे संचालकों व मुस्लिम धर्मगुरुओं संग एक बैठक आहुत की। इस बैठक में नगर कोतवाल अनिल कुमार शाही ने डी0जे संचालकों को शख्त निर्देश देते हुए कहा की होली के त्योहार पर डी0जे कम आवाज़ में बजाने होगें ओर आगे के लिए भी यह आदेश मानने होगें ओर कहा की डी0जे का साईज सीमित होना चाहिए अगर इस दिशा निर्देश का पालन नहीं किया तो डी0जे को सीज कराकर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा इसके अलावा शाही ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से विनम्र आग्रह किया की इस बार 14 मार्च 25 को होली रंग का त्योहार जुमे के दिन मनाया जा रहा है इसलिए इस बार जुमे की नमाज़ के समय में परिवर्तित कर 12.30 की जगह 2.30 बजे शासन प्रशासन की मंशा को सहयोग करें ताकी रंग खेलने में किसी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस समय परिवर्तन की अपील को सुनकर मौजूदा मुस्लिम धर्मगुरुओं ने आपस में व अपने समाज के लोगों से सलाह मसवरहा कर समाधान कराने का आश्वासन दिया।