बुलंदशहर में आसपा के नेता जिला सचिव और मंडल उपाध्यक्ष को प्रशासन ने किया नजर बंद



बुलन्दशहर – लखनऊ में संविधान पर लगातार हो रहे परिवर्तन के विरोध में धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे भीम आर्मी के नेताओं को रविवार की रात जिला अध्यक्ष विजयपाल सिंह जिला सचिव अजय कुमार एडवोकेटऔर मंडल उपाध्यक्ष रोहित कुमार गौतम जिला मीडिया प्रभारी भारत विकास समेत कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया है।उनके घरों के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है जिससे कि वह लखनऊ ना जा सके। लखनऊ में संविधान में हो रहे लगातार परिवर्तन के विरोध में भीम आर्मी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। कार्यकर्ताओं के लखनऊ पहुंचने से पहले ही पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है। सोमवार को जामो पुलिस ने आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव अजय कुमार एडवोकेट मेरठ मंडल उपाध्यक्ष रोहित कुमार गौतम जिला मीडिया प्रभारी भारत विकास समेत कई पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट किया गया। इन सभी नेताओं के घरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया। पुलिस की पूरी कोशिश है कि ये सभी नेता किसी भी कीमत पर लखनऊ न जा सकें।

Please follow and like us:
Pin Share