बुलंदशहर सिकन्दराबाद पुलिस व चोरी करने वालों बदमाशों से हुई मुठभेड़ में बदमाश  साथी सहित हुआ गिरफ्तार


सिकंदराबाद – बता दे की आजकल पुलिस चोर बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है ओर लगातार मुठभेड़ व एंनकाउंटर एंव वाछिंतों की धरपकड़ कर रही है मगर फिर भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम जिला बुलन्दशहर की पुलिस भी पीछे नहीं है बुलन्दशहर पुलिस ने भी चेकिंग अभियान चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है ओर लगातार बदमाशों के संग मुठभेड़ कर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। उसी क्रम में बीती रात को बुलन्दशहर सिकन्दराबाद पुलिस व चोरी करने वाले बदमाशों से हुई मुठभेड़ में बदमाश अन्य साथी सहित  घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। सी0ओ पूर्णिमा सिंह ने बताया की बीती रात को जब हमारी पुलिस टीम नगर सिकन्दराबाद के गुलावठी रोड ओवरब्रिज के नीचे चेकिंग अभियान चला रही थी तभी सामने से आ रहे बाईक सवार 2  बदमाशों को पुलिस टीम ने रुकने का ईशारा किया तो ये बदमाश रोंग साईड भराना गाँव की तरफ भागने लगे ओर नार्मल स्कूल के पास इनकी बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गयी ओर पुलिस द्वारा घिरा हुआ देख पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी जबाबी कार्यवाही व आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की तो बदमाश इरफान को गोली लगने से लंगड़ा हो गया ओर घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया ओर उसका अन्य साथी बदमाश  के अन्य 2 साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया ओर बताया की इन बदमाशों की पहचान इरफान पुत्र असगर अली चाँदबाग दयालपुर दिल्ली व ऐश्वर पांडे नारायण पांडे रामपुर रामपट्टी थाना बिरयावन अबेंडकर नगर के रुप में हुई है। इनके कब्जे से 2 अवैध तमंचा , कारतूस, चोरी किए गए ए0सी0एम घटना में प्रयुक्त बाईक व चोरी के औज़ार बरामद किये गये हैं

Please follow and like us:
Pin Share