लगभग 10 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया



बुलन्दशहर – डा० अंकुर लाठर, उपाध्यक्ष, बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलन्दशहर के निर्देशन में खुर्जा विकास क्षेत्रान्तर्गत खुर्जा में विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल के द्वारा एन०एच०-91, अगवाल फाटक के पास, खुर्जा पर इनामुल व आरिफ द्वारा लगभग 120 वर्गमी० एवं एन0एच0-91, बाईपास, कृष्ण ढाबा झमका पर इरशाद द्वारा लगभग 250 वर्गमी० में किये गये अवैध निर्माण को सील किया गया तथा एन०एच०-91, बाईपास, खुर्जा पर रामदत्त व कृपाल सिंह द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध निर्माण/विकास कार्य को बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण सक्षम प्राधिकारी, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं अन्य स्टाफ द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में सील/ध्वस्तीकरण किया गया। ध्वस्तीकरण/सील अभियान खुर्जा विकास क्षेत्र की सक्षम प्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में निरन्तर चलाया जा रहा है। खुर्जा क्षेत्रान्तर्गत प्राधिकरण की सक्षम प्राधिकारी कर्मजीत कौर द्वारा बताया गया कि अवैध निर्माणों / विकास कार्यों के विरूद्ध कार्यवाही का अभियान अनवरत जारी रहेगा। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष द्वारा जनता से अपील की गई है। कि प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण न करें एवं किसी अवैध कॉलोनी के अन्दर भूखण्ड क्रय-विक्रय न करें। इस सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्राधिकरण के हेल्पलाईन नं0 8191978666 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

Please follow and like us:
Pin Share