
शिकारपुर – नगर की जनता के द्वारा नगर पालिका परिषद व शिकारपुर चेयरमैन, के द्वारा हाऊस टेक्स, जलकर टेक्स, सम्पत्ति टेक्स, के विरोध में सवा मैरिज होम पर एक मीटिंग की गयी जिसमे सैकड़ो व्यक्ति मौजूद हुये जिसमें भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रपुत्र के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया और जनता के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 26/03/2025 तक हाऊस टेक्स, जलकर टेक्स, सम्पत्ति टेक्स, को बन्द नहीं किया गया तो दिनांक 27/03/2025 को शिकारपुर नगर पालिका परिषद में धरना प्रदर्शन व घेराव करेंगे अगर उसमे नगर पालिका की कोई भी हानि होती हैं तो उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी जनता व यूनियन की कोई जिम्मेदारी नही होगी इस मौके पर चेतन शर्मा जिला प्रभारी बुलन्दशहर, एवं तहसील अध्यक्ष शिकारपुर, कल्लन सैफी नगर अध्यक्ष शिकारपुर, योगेश कुमार शर्मा तहसील संगठन मंत्री, प्रेमपाल सिंह वरिष्ठ संगठन मंत्री, शोएब गाजी तहसील उपाध्यक्ष, सहित आदि लोग मौजूद रहे ।