
● 18 फरवरी को तहसील में धरना देगी भाकियू
शिकारपुर – भारतीय किसानों यूनियन राष्ट्रपुत्र के पदाधिकारियों ने बुलन्दशहर जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में बुलन्दशहर एडीएम न्यायिक को किसानों एवं मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा गया है कि शिकारपुर उपजिलाधिकारी व शिकारपुर पुलिस विभाग, शिकारपुर सीओ, एवं शिकारपुर विघुत विभाग एक्सन के द्वारा दिनांक 17/02/2025 तक समस्याओं का समाधान नही हुआ तो दिनांक 18/02/2025 को शिकारपुर तहसील के प्रांगण में सुबह समय 11 बजे से धरना दिया जायेगा जिसमें तीनों अधिकारी मौजूद रहे किसानों की समस्याओं का समाधान जब तक नही हो जायेगा तब तक धरना चलेगा अगर धरने में विभाग या शासन प्रशासन की कोई भी हानि होती है तो उसके जिम्मेदार शासन प्रशासन ही होगा यूनियन की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ज्ञापन देने वालों में चेतन शर्मा
जिला प्रभारी बुलन्दशहर, तहसील अध्यक्ष दर्शन सिंह
मडल सचिव युवा मेरठ मंडल नरेन्द्र शर्मा जिला सचिव सुरेश राघव रामेश्वर दयाल बिकुपूर कंछी कुमार प्रधान चरन सिंह, सहित काफी किसान मौजूद रहे ।