पुलवामा शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि


● ईको फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा बनाया गया पुलवामा शहीद स्मारक

खुर्जा – ईको फिल्म प्रोडक्शन के तत्वाधान में संगीतमय एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन एस.एम.जे.ई.सी. इंटर कॉलेज तिराहा पर पुलवामा शहीद स्मारक पर किया गया। ईको फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा  पुलवामा में शहीद हुए उन वीर जवानों के लिए शहीद स्मारक का निर्माण कराया गया। 14 फरवरी 2025 को पुलवामा शहीद स्मारक का अनावरण विधायक जी की टीम में राम अवतार सिंह,सुरेश शर्मा,बब्बू प्रधान ने तथा खुर्जा चैयरमेन अंजना सिंघल, एडवोकेट रंजना सिंह,राहुल सिंह,मधु कुमार सिंह राणा, नवीन राजपूत,राम दिवाकर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रोडक्शन के चैयरमेन विपिन सिसोदिया ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर प्रताप सिंह धनौलिया ने किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गाने व कविताओं के माध्यम से शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा, साधना अग्रवाल, लक्ष्मी कनोडिया, शाकुल तायल,  अभिषेक गोस्वामी, निमेश चौधरी,गौरव शर्मा, पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा,इनर व्हील मंजरी क्लब,मधु मंजरी क्लब,आईवीएफ संस्था,न्याय मानव अधिकार भ्रष्टाचार निवारण खुर्जा,ध्रुव लाडला मेघदंत शास्त्री, उर्वशी शर्मा, डी सी गुप्ता कांटे वाले, नेत्रपाल सोलंकी,सरवचन चौधरी,चेतन नटराज,सोनू पंडित,सचित गोविल,राजीव रावत,टीटू सरदार,रमामूर्ति इंटर कॉलेज के बच्चों ने कविता व गीत गाकर सभी का मन मोह लिया।

Please follow and like us:
Pin Share