गुलावठी रात में घर के अंदर पटाखे जलाकर फेंके, पीड़ित ने दी तहरीर, कार्रवाई की मांग



गुलावठी बुलन्दशहर – शरारती तत्वों ने शनिवार-रविवार के मध्य रात्रि पटाखे जलाकर एक घर के अंदर फेंक दिए। घटना से घर में मौजूद लोग सहम गए और अफरातफरी मच गई। पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध पुलिस को घटना की तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस ने रात्रि में मौके का मुआयना किया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में नगर के मोहल्ला नन्नू खां निवासी काशिफ सैफी पुत्र यूसुफ ने तहरीर देकर बताया कि वह विगत रात्रि अपने परिवार के साथ घर में सोया था। रात्रि 11 बजे अचानक छत पर किसी व्यक्ति के होने की आहट हुई। थोड़ी देर बाद किसी अज्ञात ने छत में लगे जाल से घर में पटाखे जलाकर फेंक दिए। पटाखों की चिंगारी से बेड की चादर जल गई। पटाखों की आवाज से परिजन भी डर गए और सभी जाग गए। उसके भाई ने ऊपर जाकर देखा तो एक व्यक्ति दौड़कर छुपता हुआ दिखाई दिया। पीड़ित ने घटना की सूचना फोन पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचे मुआयना किया। काशिफ सैफई ने बताया उसने स्वजनों के साथ रातभर डरकर गुजारी। काशिफ के मुताबिक उसका अपने पड़ोसियों से मुकदमे बाजी और विवाद चल रहा है। विपक्षियों ने ही उसे व परिजनों को भुगतने की धमकी दे रखी है। इस घटना में भी उसे उन्हीं पर शक है। पीड़ित काशिफ ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी व स्वजनों की जान माल को खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
फोटो कैप्शन- घर में पड़े पटाखे और बेड की चादर में जलने के निशान (लाल घेरे में)।

Please follow and like us:
Pin Share