बी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं मनाई गई महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
ब्यूरो गुलावठी बुलंदशहर। बी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं महात्मा गांधी तथा पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अंशु भाटी ने ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी तथा पंडित लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प माला अर्पित की। उन्होंने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। स्कूल के अध्यक्ष अमित नागर ने आज के दिन सीबीएसई द्वारा निर्देशित शपथ छात्रों को दिलाई तथा स्वच्छता और अहिंसा के प्रति में जागरूक किया।
स्कूल के डायरेक्टर अमित नागर ने कहा कि महात्मा गांधी के दिखाए सत्य, अहिंसा और प्रेम के मार्ग पर चलकर आज देश उन्नति कर रहा है। हमें महापुरुषों के आचरण को जीवन में उतारना चाहिए।
वही प्रधानाचार्य अंशु ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों आज भी प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर अब्दुल वाहिद , प्रमोद शर्मा,निकिता चौधरी, परवेज चौहान, सोहानवीर सिंह, गौरव त्यागी, मनजीत सिंह, महबूब हसन, शिवम वर्मा,कमल वर्मा, राखी चौधरी, नितिन गोयल, प्रतिभा गुप्ता,खुशी गोयल, प्रीति सिरोही,हमीद अली, अजहरुद्दीन, दीपक शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies