महाराजा शूरसेन की जयंती पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

गुलावठी। नगर निवासी रजनीश सैनी के आवास पर महाराजा शूरसेन की जयंती मनाई गई। महाराजा शूरसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर राजीव सैनी ने कहा कि महाराजा शूरसैन सैनी के जीवन व आदर्शों को याद करते हुए हमें उनको अपनाना चाहिए। जन कल्याण का भाव हमेशा आपसी प्रेम व सौहार्द की नींव रहा है। हमारे बुजुर्गों ने हमेशा यही सीख दी है कि जितना अधिक हम समाज को आपस में जोड़ेंगे, किसी जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति की सहायता करेंगे तो उतनी ही राष्ट्र की उन्नति होगी। रजनीश सैनी ने कहा कि महाराजा शूरसैन के जीवन व दर्शन को अगर हम पूरी गंभीरता से देखें तो अनेक ऐसे क्षण दिखाई देते हैं। जब उन्होंने किसी दीन दुखी की सेवा व रक्षा के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया था। उनके जीवन का मूल मंत्र था कि समाज का प्रत्येक गरीब व्यक्ति उनके राज व परिवार का ही अंग है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रजनीश सैनी, राजीव सैनी, परमानंद सैनी, हेम सिंह सैनी, विपुल सैनी, हरीष सैनी, दिवाकर सैनी, संदीप सैनी, दीपू सैनी, दीपक कंसल, बबली सैनी आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share