कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में स्थापित सुविधाओं, परीक्षा प्रणाली, क्रेडिट सिस्टम के बारे में अवगत कराना : पीयूष त्रिपाठी

देवनागरी महाविद्यालय गुलावठी में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी बीए तथा बीएससी के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के विद्यार्थी उन्मुखीकरण कार्यक्रम दीक्षारंभ का आयोजन दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र सिंह लौर होंगे।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में स्थापित सुविधाओं, परीक्षा प्रणाली, क्रेडिट सिस्टम तथा अन्य सभी प्रकोष्ठों के बारे में विधिवत जानकारी देना है जिससे वे इसका बेहतर लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम में प्रतिभा करना अनिवार्य है। इसके साथ ही महाविद्यालय, द्वारा ‘ तम्बाकू मुक्त युवा अभियान’ के क्रम में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार ने संदेश दिया कि विद्यार्थियों द्वारा मंच पर भाषण देना, विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ उनकी वाक् अभिव्यक्ति को भी बेहतर बनाता है।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़ कर प्रतिभाग किया। बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा नव्या ने प्रथम स्थान, भूमिका ने द्वितीय स्थान तथा मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डॉक्टर पुष्पेंद्र मिश्र और कृष्ण कुमार ने अहम भूमिका निभाई।