डी एन कॉलेज गुलावठी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का चतुर्थ एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया





गुलावठी – डी. एन. कॉलेज, गुलाउठी (बुलंदशहर) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का चतुर्थ एकदिवसीय शिविर का आयोजन डी. एन. इंटर कॉलेज के बड़े मैदान पर किया गया । शिविर में अपने संदेश में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने स्वयं सेवकों को कर्तव्यपथ पर अडिग रहने तथा सतत प्रयास के लिए प्रेरित किया । कहा कि जो भी छात्र अनुशासित रहकर अपने कर्तव्य में निरंतरता बनाए रखते हैं वे एक दिन सफलता की प्राप्ति अवश्य करते हैं । शिविर में अतिथि के रूप में शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर नवीन तोमर उपस्थित रहे । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र जीवन सबसे अधिक चुनौती पूर्ण होता है । यह एक ऐसी उम्र होती है जिसमें अपने भविष्य को संवारने एवं बनाने के लिए कार्य किया जाता है । इस अवधि में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है । कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने स्वयं सेवकों को शिविर के अंतर्गत माय भारत पोर्टल के द्वारा होने वाले आगामी कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं की सूचना दी । साथ ही स्वच्छता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरीश कसाना ने स्वयं सेवकों को अनुशासन में रहकर कार्य करने के महत्व को रेखांकित किया । कहा कि महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का दायित्व अन्य छात्रों से अधिक होता है । स्वयं सेवक अपने प्रत्येक कार्य से साथी छात्रों तथा समाज को प्रभावित करता है । स्वयं सेवक के व्यक्तित्व का प्रभाव चहुमुखी होता है । कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने बड़े खेल मैदान की साफ सफाई करी तथा साथ ही उग आई बड़ी घास को फ़ावडे व खुरपी के द्वारा नलाई की गई । मैदान में स्थान स्थान पर फैले पत्थरों, पॉलीथीन पाऊच आदि को बीन कर स्वच्छता अभियान चलाया तथा साथ ही पेड़ पौधों की नलाई आदि का कार्य किया । शिविर में स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रही ।

Please follow and like us:
Pin Share