डी एन पी जी कॉलेज गुलावठी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के पांचवें दिन के प्रथम सत्र का आरंभ लक्ष्य गीत गाकर किया


गुलावठी – डी. एन. पी. जी. कॉलेज, गुलावटी ( बुलंदशहर) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के पांचवे दिन के प्रथम सत्र का आरंभ स्वयं सेवकों ने शिविर स्थल कुटी तपोभूमि ग्राम नत्थूगढ़ी में मां सरस्वती की पूजा एवं वंदना कर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाकर किया । तत्पश्चात शिविर स्थल के समीप चारों ओर साफ सफाई की गई । स्वच्छता को अपनाने संबंधी नारे लगाए गए, पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई साथ ही स्वच्छता को अपनाने एवं प्रसारित करने को नैतिक मूल्यों में से एक माना । शिविर में ग्राम नत्थूगढ़ी के निवासी तथा बसंती देवी डिग्री कॉलेज के प्राध्यापक श्री हरेंद्र सिंह ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर स्वयं सेवकों को स्वच्छता अभियान संबंधी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा कहा कि स्वयं सेवक का जीवन त्याग और तपस्या का जीवन होता है । सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवक आत्म विश्वास, नेतृत्व क्षमता का विकास, मानसिक बल तथा समूह में कार्य करने आदि विविध गुण स्वयं सेवक सीखता है । राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष शिविर  के दूसरे सत्र में  शिविर की थीम ‘ स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे ‘ रही । थीम के अनुरूप शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गुलावटी नगर के  प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. योगेंद्र तेवतिया जी ने भाग लिया। डॉ. तेवतिया जी ने अपने प्रेरणादायक व्याख्यान में स्वास्थ्य, स्वच्छता और समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को समझाया कि एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से न केवल व्यक्तिगत विकास होता है बल्कि समाज भी सशक्त बनता है डॉ. तेवतिया ने बताया कि स्वच्छता केवल बाहरी सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वच्छता भी उतनी ही आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को नियमित हाथ धोने, स्वच्छ जल पीने और संतुलित आहार लेने की सलाह दी। उन्होंने रोज़मर्रा की जिंदगी में योग और व्यायाम को शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ रह सकें। उन्होंने बताया कि NSS स्वयंसेवकों का कर्तव्य है कि वे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाएं। उन्होंने आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद के महत्व को भी समझाया।
प्रश्नोत्तर सत्र: व्याख्यान के बाद छात्रों ने डॉ. योगेंद्र तेवतिया से स्वास्थ्य संबंधी कई प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने सरल और व्यावहारिक उत्तर देकर सभी को संतुष्ट किया । विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित समाज सेवी श्री प्रवेश तेवतिया जी ने उपस्थित स्वयं सेवकों को स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों को एक दूसरे के पूरक होने की बात कही  तथा कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है । अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरीश कसाना ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने किया । कार्यक्रम में छात्र गोविंद तथा छात्रा आंचल ने स्वास्थ्य की आवश्यकता एवं महत्व से संबंधित भाषण दिया, छात्रा अंशु ने कविता पाठ द्वारा स्वास्थय के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम का संचालन छात्रा काजल खारी ने किया । शिविर में पुरातन छात्र पप्पू पाल, अनुज कुमार तथा समस्त स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।

Please follow and like us:
Pin Share